
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी वैबसाइट पर जहाँ पर आज हम जानेंगे कंप्यूटर के बारे में क्योंकि कंप्यूटर हमारे जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है जिसकी मदद से हमारा बहुत सारा काम घर बैठे ही हो जाता है
आज के डिजिटल यूग के पीछे कम्प्यूटर और कम्प्यूटर साइंस का बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि अगर कम्प्यूटर नहीं होता तो इंटरनेट भी नहीं होता और कम्प्यूटर साइंस भी नहीं होता
कम्प्यूटर के बारे में तो आपने बहुत सुना और पढ़ा होगा लेकिन आज हम आपको कम्प्यूटर साइंस के बारे में बताने वाले हैं कम्प्यूटर साइंस क्या है, इसे सीखने के लिए कौन सा कोर्स करना होगा और इसमें किस तरह के करियर के आप्संश है
कंप्यूटर साइंस के अंतरगत कंप्यूटर और कंप्यूटर से जुड़े उपकर्णों के बारे में अध्यन करवाया जाता है। इस फील्ड में सौफ्टवेर और सौफ्टवेर बनाने के प्रोसेस के उपर खास तौर पर फोकस किया जाता है। कंप्यूटर दो चीजों से जुड़कर के बनाया गया है। एक है हार्डवेयर और दूसरा है सॉफ्टवेयर। कंप्यूटर इन दोनों के मिलाने पर ही काम करता है। कंप्यूटर इंजिनियर में सभी तरह के हार्डवेयर के हिस्सों के बारे में पढ़ाया जाता है और कंप्यूटर में System Software, Multimedia Application, Digital Electronics, Database System, Computer Networking के बारे में पढ़ाया जाता है। Computer Science में Software के अलावा Algorithm, Theory, Logic, Data Structure और Programming Languages जैसे Subject भी शामिल होते हैं।
कंप्यूटर साइंस में अध्यन करने के प्रमुख क्षेत्र है आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, नेटवर्क, डेटाबेस, ह्यूमन कंप्यूटर इंटराक्शन, सॉफ्टवेर इंजिनियरिंग, विजन और ग्राफिक्स और कंप्यूटर थ्योरी। तो ये सभी अलग-अलग कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल करने के बाद एक छात्र कोड बना सकते हैं, प्रोग्राम्स को लिख सकते हैं, प्रॉब्लम सॉल्विंग एलगोरिदम्स बना सकते हैं जिससे कि वो ये पता करते हैं कि एक कंप्यूटर सिस्टम क्या क्या कर सकता है और क्या नहीं कर सकता
आज के टाइम में हर काम कम्प्यूटर पर ही किया जा रहा है। लिहाज़ा इने संचालित करने और संभालने के लिए लोगों को Computer Science की पढ़ाई करने के लिए आपको बहुत सारे courses के option मिलेंगे, जो computer के field के बारे में mark दर्शन कराते हैं. Computer Science के courses को आप online या किसी institute में दाखिला लेकर पूरा कर सकते हैं. यहाँ पर हमने कुछ courses के बारे में बताया है, जिनसे आप computer science में study करने के लिए चुन सकते हैं.
कंप्यूटर साइंस के डिग्री कोर्स में आप अंडर ग्राजुएट, पोस्ट ग्राजुएट और डॉक्टरेट की डिग्री की पढ़ाई कर सकते हैं। इन कोर्सेस को पूरा करने की समय सीमा 3 साल से लेकर के 5 साल तक की होती है। अगर आप UG डिग्री के बाद PG की डिग्री कर सकते हैं ।
इसके अलावा अगर UG और PG करने के बाद डॉक्टरेट की डिग्री भी हासिल करना चाते हैं तो आपको पढ़ाई पूरी करने में 8 से 10 साल का समय लग सकता है। इन कोर्सेज में दाखिला लेने की योगिता की अगर बात की जाए तो UG में दाखिला लेने के लिए आपके पास
Computer Science में graduate होने के लिए दो courses होते हैं एक होता है BSc Computer Science और दूसरा होता है BCA जिसका मतलब है Bachelor in Computer Application तो इन दोनों में से किसी एक course को आपको choose करके graduation की पढ़ाई पूरी करनी होती है PG की degree के लिए आपके पास graduation की degree होनी चाहिए PG में MSC या MCA की पढ़ाई करवाई जाती है आपके पास post graduation की डिग्री होनी चाहिए इसमें PhD की पढ़ाई करवाई जाती है जिसकी समय सीमा 3-5 साल की होती है भारत में कई सारी universities है जहाँ पर आप इन courses को करने के लिए दाखिला ले सकते हैं दूसरा है diploma course in computer science जिन बच्चों को computer science की field में इस course में students को computer science और IT के fundamental पढ़ाए जाते हैं। इस course को किसी institute या college में दाखिला ले करके किया जा सकता है। Diploma का course करने के लिए आपके पास कम से कम matriculation का certificate होना चाहिए और इस course की समय सीमा एक साल से लेकर तीन साल तक की होती है।
Diploma की degree के बाद आप बहुत सारे job profile पर काम कर सकते हैं, जैसे programmer, technical writer, system analyst, software engineer, operations executive, इति आदी. तो computer science में degree करते टाइम बहुत सारे subjects को पढ़ाया जाता है, जैसे algorithms, web technology, data structure, programming language, database system, computer networks, math for computer science, artificial intelligence, machine learning,
ग्राफिक्स और आउडियो डिजाइन, माइक्रो प्रोसेसर और ओपरेटिंग सिस्टम। तो इन सब्जेक्स को पढ़ने के बाद आप कम्प्यूटर के फील्ड में किसी भी तरह का सौफ्टवेयर या प्रोग्राम डेवलप करने के काबिल हो जाएंगे।
यहाँ पर हर कोई टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है और हर कोई इस पर डिपेंडेंड है तो इस तक्नीकी उन्नती के बिना हम आजकल के भविष्य की कल्पना भी नहीं कर सकते रोजाना नई से नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजें विकसित की जा रही है
कंप्यूटर साइंस में रोजगार के बहुत क्षेत्र हैं जैसे सॉफ्टवेयर कंपनीज, IT कंपनीज, बैंकिंग सेक्टर्स, कंसल्टेंसीज, फाइनेंशल इंस्ट्रक्शन्स, गर्मेंट एजन्सीज, स्कूल्स और कॉलेज इत्यादी। तो इन क्षेत्रों में प्रमुख ये है
1 – Software Developer Computer System
2 -Analyst Database Administrator
3 -Web Developer Information
4 -Security Analyst Computer
5 -Network Architect Information
6 -Security Analyst Computer Network Architect
7-Computer and Information Research Scientist
8 -IT Project Manager Mobile
9 -Application Developer
10 -Telecommunication Manager
11 -Software System Engineer
12 -IT Officer System Admin Lab Assistant
तो इन ही सारे options के साथ computer का उपयोग लगभग सभी शेत्रों में होने लगा है जैसे शिक्षा, अस्पताल, खेल, बिजनस, science and research, entertainment, government organization, weather department, banking sector आदि तो जाहिर सी बात है कि computer science की पढ़ाई की मांगनी time के साथ साथ बढ़ती ही जाएगी
इसलिए अगर आप इसमें अपना career बनाना चाहते है तो कोई कोर्ष कर लीजिये जो आपको करियर बनाने मे हेल्प करेंगे हमारे कुछ कम्प्युटर के कोर्ष यहाँ दिये गए है जो एक साल के या उससे कम के है जैसे कि
1 – Course On Computer Concepts ( CCC ) Duration – 3 months
2 – Tally ( Accounting with GST) Duration – 3 months
3 – Photo shop (Photo Editing Software) Duration – One month
4 – MS Excel (Microsoft Excel) Duration – One month
5 – MS Word (Microsoft Word) Duration – One month
6 – MS PowerPoint (Microsoft Presentation) Duration – One month
7 – DCA (Diploma In Computer Application) Duration – 6 months
8 –ADCA (Advance Diploma In Computer Application ) Duration – One Year
9 – DTP (DeskTop Publishing) Duration – 3 months
10 – Microsoft Office Package( Word, Excel, PowerPoint) Duration – 3 months
तो अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई है तो इसे लाइक करें और शेयर करें ताकि बाकी लोगों तक भी ये जानकारी पहुँच सकें हमारी पोस्ट और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले…
Content Created By –
Education Care Research Team
