CCC (Course On Computer Concepts)

199.00

Category:

Description

About Course

सी.सी.सी. (Course on Computer Concepts) एक बुनियादी कंप्यूटर कोर्स है, जिसे NIELIT (DOEACC) द्वारा संचालित किया जाता है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को कंप्यूटर और डिजिटल तकनीक की बुनियादी जानकारी देना है, ताकि वे रोज़मर्रा के कामकाज में कंप्यूटर का उपयोग कर सकें।

आप इस लिंक पर क्लिक करके CCC कोर्स का पूरा स्लैबस डाउनलोड कर सकते हैं –Download Here.

नोट –  CCC कोर्स प्रत्येक सरकारी तथा प्राइवेट नौकरियों मे मान्य कोर्स है परंतु सरकारी समूह ग की प्रत्येक नौकरी के लिए यह एक आवश्यक कंप्यूटर कोर्स है।

CCC कोर्स में क्या सिखाया जाता है?

ऑफिस मे कार्य करने वाले अप्लीकेशन्स, इंटरनेट का उपयोग के साथ-साथ वर्तमान मे प्रयोग होने वाली लेटेस्ट टेक्नोलोजी जैसे A.I(आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस)डाटा एनालिसिसरोबोटिक्स औटोमेशन इत्यादि इस कोर्स मे शामिल किए गए हैं ।

इस कोर्स मे प्रत्येक अध्याय से संबन्धित अध्यापक द्वारा तैयार नोट्स के साथ साथ प्रत्येक टॉपिक के वीडियो लेक्चर विस्तृत रूप से दिये गयें  है तथा प्रत्येक टॉपिक के लास्ट मे ऑनलाइन टेस्ट दिये गयें हैं आप इन्हे पूर्ण रूप से तैयार कर लें ।

CCC कोर्स आप घर बैठे हमारे माध्यम से कैसे करेंगे – तरीका

सबसे पहले आप हमारी इस वैबसाइट मे अपने आपको रजिस्टर करके एक अपना एकाउंट बनाएँगे, इसके बाद  हमारा यह कोर्स यहाँ से खरीदेंगे। अपने अकाउंट से लॉगिन करने के बाद अपने कोर्स को कंप्लीट करेंगे ।

रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें –  Click Here

अपने अकाउंट मे लॉगिन के लिए  – Click Here

अध्यापक द्वारा दिये गए वीडियो लेक्चर्स को ध्यान से सीखेंगे, इसके साथ ही कोर्स मे दिये गए नोट्स को पूर्ण रूप से कंप्लीट करेंगे और वही पर ही प्रत्येक अध्याय के टेस्ट देंगे, किसी भी प्रकार की प्रोबलेम सोलविंग के लिए आप सीधे ही हमसे ऑनलाइन चैट कर पाएंगे ।

इसके बाद आप हमारी इसी वैबसाइट मे CCC ऑनलाइन टेस्ट देकर अभ्यास करेंगे ।

आधा कोर्स पूरा हो जाने के बाद NEILIT की वैबसाइट मे जाकर अपना सीसीसी का ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे जिसकी फीस मात्र 590 रुपये है अगर आप चाहे तो यह काम हम स्वयं कर देंगे आपको हमारी स्टूडेंट्स हेल्पलाइन नंबर 7007070276 मे अपनी हाईस्कूल,आधार कार्ड,अपार आई,मोबाइल नम्बर  तथा एक प्लेन बैक्ग्राउण्ड की फोटो के साथ साथ रुपये 690 (590 रजिस्ट्रेशन + 100 इंस्टीट्यूट चार्ज ) भेज देना है , आपके CCC सर्टिफिकेट मे हमारे संस्थान का नाम भी प्रिंटेड मिलेगा।

आपको आपकी इच्छानुसार हम परीक्षा केंद्र दिला देंगे जिससे आप परीक्षा देकर अपना CCC सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाएंगे ।

परीक्षा योजना – 

आपकी परीक्षा में  बहुविकल्पीय तथा True/ False से संबन्धित प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं मे आएंगे।

आपको पास होने के लिए केवल 50 नम्बर प्राप्त करना होगा तथा पूर्णांक 100 नम्बर का होगा । इसके लिए आपको 90 मिनट अर्थात डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा ।

आपको इस परीक्षा मे नम्बर पर आधारित ग्रेड दिये जाएंगे जैसे – A,B,C,D, F Grade.

F ग्रेड मे आप फ़ेल हो जाएंगे, इससे बचाने के लिए ही हम यह कोर्स आपको दे रहें हैं।

नोट – किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारी स्टूडेंट हेल्पलाइन मे सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक काल कर सकते हैं अथवा  WhatsApp कर सकते हैं ।

सबसे आवश्यक निर्देश – 

इस कोर्स को केवल आपकी सहायता के लिए बनाया गया है जिसमे हमारी अत्यधिक ऊर्जा लगी है, जब आप सफल हो जाएंगे तो हमारा प्रयास सार्थक हो जाएगा, इस कोर्स मे किए गए प्रयत्न के लिए आपसे बहुत छोटी सी राशि ली जा रही है जिससे आपकी सभी समस्याएँ सॉल्व हो परंतु आप किसी के भी साथ अपनी आई.डी और पासवर्ड शेयर न करें, आप केवल हमारा यह कोर्स दूसरों के साथ शेयर करें, उन्हे स्वयं  खरीदने दें ,यही आपकी हमारे प्रति सच्ची गुरुदक्षिणा होगी ।

What Will You Learn?

  • “CCC कोर्स डिजिटल युग की पहली सीढ़ी है, जो हर करियर और सफलता की चाबी है।”

A course by

Uday Chauhan

Uday Chauhan

Computer Trainer

Material Includes

  • प्रत्येक अध्याय से संबन्धित हिन्दी भाषा मे विस्तृत वीडियो लेक्चर्स ।
  • प्रत्येक अध्याय से संबन्धित हिन्दी भाषा मे नोट्स।
  • प्रत्येक चैप्टर के ऑनलाइन टेस्ट ।
  • अपने कंप्यूटर ट्रेनर के साथ लाइव चैट और प्रॉबलम सालविंग क्लास ।

Requirements

  • इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ एक कंप्यूटर अथवा स्मार्टफोन और अपना CCC सर्टिफिकेट प्राप्त करने का जुनून ।

Audience

  • वह प्रत्येक व्यक्ति अथवा स्टूडेंट जो किसी भी प्रकार की सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरी प्राप्त करना चाहता है, यह कोर्स कर सकता है । CCC (Course on Computer Concepts) ऐसा कोर्स है जिसे हर कोई कर सकता है, क्योंकि इसमें किसी बड़ी शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती। जो भी व्यक्ति कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी सीखना चाहता है, वह CCC कोर्स कर सकता है।

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “CCC (Course On Computer Concepts)”

Your email address will not be published. Required fields are marked *