✨ Education Care की तरफ से सभी स्टूडेंट्स के लिए निशुल्क Online Digital Course! ✨

सभी छात्र-छात्राओं के लिए बेहतरीन अवसर!
इस कोर्स के माध्यम से आप घर बैठे सीख सकते हैं और पा सकते हैं Adobe कम्पनी का  एक इंटरनेशनल सर्टिफिकेट

कोर्स की विशेषताएँ

👉 यह कोर्स पूर्णतया निशुल्क है।
👉 100% ऑनलाइन, जिसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।
👉 20 घंटे की ऑनलाइन ट्रेनिंग पूरी होने पर आपको इंटरनेशनल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।


योग्यता

👉 न्यूनतम 12वीं पास या इससे ऊपर।
👉 आयु सीमा 18 से 35 वर्ष
👉 पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी अनिवार्य

आवश्यक अपलोड करने हेतु डॉक्यूमेंट
👉12th मार्कशीट
👉आधार कार्ड और अपनी पासपोर्ट साइज़ का नया फोटोग्राफ आवश्यक है ।

फॉर्म भरते समय की सबसे महत्वपूर्ण बात –

  • आप जब फॉर्म भरेंगे तो सबसे पहले अपने ईमेल आई.डी. से लॉगिन करना पड़ेगा ।
  • आपके मोबाइल या लैपटाप मे आपकी फोटो, 12 की मार्क शीट और आधार कार्ड साफ होना चाहिए जिसे आपको फॉर्म भरते समय अपलोड करना होगा ।
  • किसी भी फ़ाइल का साइज़ 1Mb से अधिक नहीं होना चाहिए ।
  • अपनी 12 की मार्कशीट,आधार कार्ड और फोटो में फ़ाइल का नाम बदल ले, उनकी फ़ाइल के नाम में अपना नाम भी लिख ले जैसे – uday marksheet, uday photo, uday adhar card इत्यादि ।
  • ध्यान रहे एक ईमेल से केवल एक बार ही फॉर्म भर सकते हैं ।
  • एक स्टूडेंट केवल एक कोर्स ही कर पाएगा और सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाएगा ।

रजिस्ट्रेशन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या आने पर नीचे दिये गए नम्बर पर तुरन्त संपर्क कर सकते हैं – 9956719805

अगर आप उपरोक्त शर्तें पूरी करते हैं और डिजिटल कोर्स करके सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दी गयी Register Now बटन पर क्लिक करें