" आवश्यक निर्देश "
इस पेज मे आप लोगों को अपने CCC परीक्षा के लिए Chapter Wise टेस्ट देने को मिलेंगे । लेकिन रुकिए जरा सब्र कीजिये , आपको टेस्ट देने के पहले, सबसे पहले Read Now मे क्लिक करके 15 - 15 प्रश्नो का मन से अध्ययन करना है, अगर आप पहले ही Test देने लगेंगे तो आपको कोई लाभ नहीं होगा ...
इसलिए पहले सब्र करते हुए एक अध्याय के सभी Read Now पढ़िये इसके बाद Test -1 दीजिये फिर Test 2 दीजिये लेकिन ध्यान रहे चारो Test देने से पहले Final टेस्ट नहीं देना देंगे, नहीं तो आप अपने आपको सही तरीके से माप नहीं पाएंगे ...
प्रत्येक टेस्ट मे आपको 25 बहुविकल्पीय और True और False से संबन्धित प्रश्न तथा उनके उत्तर उनके साथ ही दिये हुये है । इसके बाद Final Exam के अन्तर्गत उसी Chapter के 50 True और False से संबन्धित ऑनलाइन देने है । पहले आपको पूरे टेस्ट देने है इसके बाद ही आपको Exam देने है, पहले ही Exam देने की जल्दबाज़ी नहीं करनी है क्यूकि जल्द काम शैतान का होता है, हर परीक्षा पास करने का एक तरीका होता है और वह तरीका हम आपको सिखा रहे हैं।
My Dear Students अगर तुम्हें लगता है की तुम्हें अपना CCC परीक्षा मे पहली बार मे ही सफलता प्राप्त करनी है तो उसके लिए आपको एक सही रणनीति और समझ से काम लेना पड़ेगा..
सबसे पहले आपको CCC परीक्षा का नया स्लैबस प्राप्त करना होगा जिससे तुम एक सही दिशा मे तैयारी कर सको, तुम्हारी सुविधा के लिए लेटेस्ट स्लैबस का लिंक हमने दे दिया है downlod कर लो। Click Here
दूसरा एक ऐसी बुक या नोट्स प्राप्त करो जिसमे इस पूरे स्लैबस के प्रत्येक Concepts को व्यावहारिक रूप से क्लियर किया गया हो जिससे सभी concepts तुम्हारी समझ मे आ जाएँ । अपनी उस नोटबुक से एक - एक चैप्टर को समझो और फिर यहा आकर टेस्ट मे दिये गए प्रश्नो को हल करने प्रयास करो ।
जब तक एक चैप्टर के फ़ाइनल टेस्ट मे 80 प्रतिशत प्राप्त न कर लो तब तक दूसरे चैप्टर मे पहुँचने की जल्दबाज़ी बिलकुल न करें ।
सबसे लास्ट मे आपको 5 Final exam देना है प्रत्येक मे 100 प्रश्न बहुविकल्पीय और True और False टाइप के है जो CCC की परीक्षाओं मे पूंछे जाएँगे, आपको पूरी ईमानदारी के साथ Final Exam देना हैं ।
कठोर शब्द - "अगर आप नीचे के 5 फ़ाइनल टेस्ट मे 80% से अधिक अंक नही ला पा रहे हो तो परीक्षा केंद्र न पहुँच जाए आपका किराया और समय दोनों बर्बाद होंगे यह 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है । "
आपकी सुविधा के लिए नवीनतम पैटर्न पर आधारित CCC की नोटबुक की लिंक भी दे रहें है जिसकी सहायता से आप पहली बार मे ही सफलता प्राप्त कर पाएंगे "
ध्यान रहे "सफल व्यक्ति कोई अलग काम नहीं करते बल्कि उसी काम को अलग तरीके से करते हैं । "
हम पर भरोसा रखो पहली बार मे ही CCC परीक्षा पास हो जाओगे ...
