इस बार 3 स्टूडेंट्स को मिलेंगा Education Care’s स्टूडेंट ऑफ द इयर अवार्ड 2026

बहुत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एजुकेशन केयर कंप्यूटर संस्थान में स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2026 अवार्ड के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा संबंधी जानकारी सभी विद्यार्थियों के लिए जारी की जा रही है
इस परीक्षा का उद्देश्य वर्ष 2026 के उत्कृष्ट छात्र का चयन करना है जिसके लिए विद्यार्थियों की कंप्यूटर ज्ञान योग्यता उपस्थिति और व्यवहार का मूल्यांकन किया जाएगा। सभी पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए इस परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है, इस परीक्षा की तारीख और समय नीचे दिया गया है –

परीक्षा हेतु आवश्यक निर्देश –
- इस परीक्षा कार्यक्रम मे सभी स्टूडेंट्स का भाग लेना अनिवार्य है ।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन टेस्ट के लिए तैयारी आपको केवल Chapter -1 Introduction Of Computer से करनी है जिसका पूरा विषय आपको आपके संस्थान की वैबसाइट मे मिल जाएगा, टेस्ट के पूरे के पूरे प्रश्न इसी Chapter से ही दिये जाएँगे इस लिए आप केवल इसी Chapter को याद कर ले अभ्यास प्रश्न और टेस्ट देकर भी अपनी तैयारी पूरी कर लें आपकी सुविधा के लिए हम आपको पेज का लिंक दे रहे है क्लिक करें –https://myeducationcare.com/ccc-text-exams/
- Practical के अंतर्गत आपको अपना Resume अर्थात अपना Bio-Data बिना देखे 30 मिनट मे कंप्यूटर मे बनाना होगा ।
- प्रोजेक्ट वर्क के अंतर्गत आप कंप्यूटर से संबन्धित कोई फ़ाइल अथवा चार्ट बनाकर ला सकते हैं, New Year से संबन्धित अथवा अपने कंप्यूटर संस्थान से संबन्धित अपना कोई प्रोजेक्ट सबमिट कर सकते हैं, आपकी Creativity के आधार पर आपको मार्क्स दिये जाएंगे ।
- Attendence अर्थात आपकी इंस्टीट्यूट मे 5 दिसम्बर से लेकर 29 दिसंबर तक आपकी उपस्थिती जीतने दिन की होगी आपको उतने मार्क्स दिये जाएंगे अधिकतम मार्क्स 20 हैं ।
- Personality Devlopment के अनतरगत आपको 5 Tasks दिये जाएंगे, प्रत्येक मे आपको 5 नंबर दिये जाएंगे ये सभी टास्क पूरे करके आपको 29 दिसंबर को रात 9 बजे तक अपने सभी स्क्रीनशॉट इंस्टीट्यूट की स्टूडेंट्स हेल्पलाइन 7007070276 मे whatsapp कर देना है ।
- वैसे तो आपको इस अवार्ड के बारे मे सारी जानकारी दे दी गयी है लेकिन किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए आप इंस्टीट्यूट के whatsapp नंबर पर ही जानकारी लेनी है किसी दूसरे से अथवा Teacher से नहीं, जो चीज आप नहीं सीख पाएँ है केवल टीचर से वही सीख लें ।
- इस परीक्षा मे भाग लेने के बाद आपको एक नया अनुभव और अगर आप 3 स्टूडेंट्स मे अपना स्थान बना पाएँ तो आपको स्टूडेंट्स ऑफ थे इयर का अवार्ड भी दिया जाएगा ।
इस अवार्ड के बारे मे हमारा 10 वर्षों का अनुभव –
यह अवार्ड अब तक कोई बहुत होशियार अथवा पढ़ाई करने वाला स्टूडेंट नहीं पा पाया है, एजुकेशन केयर के इतिहास मे यह अवार्ड केवल उस स्टूडेंट ने ही प्राप्त किया है जो Average स्टूडेंट था परन्तु उसने पूरी परीक्षाओं मे भाग लिया है और सबमे नम्बर प्राप्त किए हैं चाहे वो कम रहे हो या अधिक….. आप सबके पास एक अवसर है आप चाहे बहुत तेज स्टूडेंट हो या थोड़े औसत लेकिन अगर आपने इस परीक्षा के सभी टेस्ट मे भाग लिया तो यह Award आपका ही है और हमारी वैबसाइट के प्रथम पेज मे आपको फोटो वह भी अवार्ड के साथ…..
