Welcome in Education Care Online Exam Portal
Advance Diploma in Computer Application (ADCA) Online Exam
ADCA Computer Course के students को इस एजुकेशन केयर Exam पोर्टल मे Exam देते समय निम्न लिखित निर्देशों का पालन करना आवश्यक है-
1- परीक्षा प्रारम्भ होने से पहले अपनी Personal detail जैसे कि अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल निर्धारित बॉक्स पर अवश्य भरें जिससे कि उन्हे रिज़ल्ट उनकी e-mail और मोबाइल नंबर पर एजुकेशन केयर आसानी से भेज सके।
2 – सभी प्रश्न अनिवार्य है अतः किसी भी प्रश्न को skip न करे।
3 – प्रश्न हिन्दी या इंग्लिश किसी भी भाषा में हो सकते है, या फिर एक ही प्रश्न को दोनो भाषाओं का प्रयोग किया जा सकता है ।
4 – परीक्षा मे दिये जाने वाले प्रश्नों संख्या, उनकी Categery और Marks उनके सामने दिये हुये हैं ।
5 – प्रश्न बहुविकल्पीय, True/False और Descriptive भी होंगे, Descriptive प्रश्न के लिए निर्धारित जगह दी गयी है जिसमे आप अपना उत्तर type करके लिख सकते हैं।
6 – प्रश्न के नीचे आपको बटन्स मिलेगी- Skip,Clear, End Exam और Forword. अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी बटन का प्रयोग कर सकते हैं ।
7 – आप सही ऑप्शन पर टच करके Forword बटन दबाएँ जिससे आप अगले प्रश्न को देख पाएंगे ।
8 – Exam देने के बाद 5 Star Rating और अपनी comment देना नहीं भूलें।
9 – Exam देने के तुरन्त बाद आपको आपका रिज़ल्ट दिखेगा और उनके सही और गलत उत्तर भी प्रदर्शित किए जाएँगे।
Thank you and Good Luck Students…