उदय चौहान, सस्थापक और निदेशक, एजुकेशन केयर
कुलदीप कुमार, सस्थापक और निदेशक, एजुकेशन केयर

उदय चौहान का संदेश (Director Message – Uday Chauhan)

प्रिय विद्यार्थियों और अभिभावकों,

एजुकेशन केयर की स्थापना का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर आत्मविश्वास, रचनात्मकता और तकनीकी कुशलता विकसित करना है। वर्ष 2015 से लेकर अब तक, हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि हर विद्यार्थी को ऐसा वातावरण मिले जहाँ वह सीख सके, सोच सके और अपनी पहचान बना सके।

मेरा मानना है कि शिक्षा का वास्तविक अर्थ केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने की क्षमता है। एजुकेशन केयर में हम हर छात्र की प्रतिभा को पहचानकर उसे आधुनिक तकनीकी शिक्षा और नैतिक मूल्यों के साथ सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं।

मुझे गर्व है कि आज एजुकेशन केयर एक विश्वसनीय नाम बन चुका है, जो समाज के हर वर्ग के लिए अवसरों के द्वार खोल रहा है।

— उदय चौहान
संस्थापक एवं निदेशक, एजुकेशन केयर


Message from Uday Chauhan (Founder & Director)

Dear Students,

The foundation of Education Care was laid not just to provide education, but to develop confidence, creativity, and technical excellence among students. Since 2015, we have been dedicated to creating an environment where every learner can explore, innovate, and shape their identity.

I believe that the true meaning of education is not limited to books but lies in giving direction and purpose to life. At Education Care, we strive to identify every student’s potential and empower them with modern skills and strong moral values.

I am proud to see Education Care emerge as a trusted institution that continues to open doors of opportunity for all sections of society.

— Uday Chauhan
Founder & Director, Education Care


 कुलदीप कुमार का संदेश (Director Message – Kuldeep Kumar)

प्रिय विद्यार्थियों और अभिभावकों,

एजुकेशन केयर में हमारा विश्वास है कि हर व्यक्ति में सीखने और आगे बढ़ने की अपार क्षमता होती है। हमारा लक्ष्य उस क्षमता को सही दिशा देना है ताकि विद्यार्थी न केवल रोजगार प्राप्त करें बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले नागरिक भी बनें।

हमने वर्षों से अनेक सरकारी एवं निजी परियोजनाओं में कार्य करते हुए यह अनुभव किया है कि कौशल आधारित शिक्षा ही वास्तविक सशक्तिकरण का माध्यम है। इसी सोच के साथ एजुकेशन केयर निरंतर प्रशिक्षण, नवाचार और सामाजिक विकास की दिशा में कार्यरत है।

आइए, मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें जहाँ शिक्षा, नैतिकता और तकनीकी ज्ञान साथ-साथ चलें।

— कुलदीप कुमार
संस्थापक एवं निदेशक, एजुकेशन केयर


Message from Kuldeep Kumar (Founder & Director)

Dear Students and Parents,

At Education Care, we firmly believe that every individual has limitless potential to learn and grow. Our mission is to guide that potential in the right direction so that students not only achieve career success but also become responsible citizens who bring positive change to society.

Through years of experience working on various government and private projects, we have realized that skill-based education is the true foundation of empowerment. With this belief, Education Care continues to work tirelessly toward training, innovation, and community development.

Let us together build a society where education, ethics, and technology go hand in hand.

— Kuldeep Kumar
Founder & Director, Education Care